अभिनेता और गायक गुरु रंधावा के साथ ये क्या हो गया?, जानें कैसे लगी इतनी गंभीर चोट
अभिनेता-गायक गुरु रंधावा (Guru Randhawa) चोटिल हो गए हैं। अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शौंकी सरदार’ की शूटिंग के समय हादसे का शिकार हो गए। उन्होंने अस्पताल से एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने कहा कि पहले स्टंट पर ही चोट लग गई। एक्शन करना मुश्किल है लेकिन वह अपने प्रशंसकों के लिए खूब मेहनत करेंगे।
अस्पताल के बेड पर लेटे रंधावा ने कहा कि हौसला टूटा नहीं, वह बरकरार है। उन्होंने लिखा, “‘शौंकी सरदार’ फिल्म के सेट से एक याद।” प्रशंसकों को चोट लगने की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर उन्होंने तस्वीर शेयर की, जिसमें वो सर्वाइकल कॉलर लगाए लेटे हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने थंब्स अप भी किया।
रंधावा के जल्द ठीक हो जाने की कामना करते कई अभिनेत्री-गायिकाओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। साथ ही जल्दी ठीक होने की कामना की है।...