Suicide: ‘मेरी मां काफी टूट चुकी है, शोक मनाने देना उसे…’, होटल में शख्स ने की खुदकुशी, आखिरी संदेश में इसे ठहराया जिम्मेदार
मुंबई में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक शख्स ने खुदकुशी की है और अपने आखिरी संदेश में कथित तौर पर खुदकुशी का जिम्मेदार अपनी पत्नी और उसकी रिश्तेदार को ठहराया है। मरने वाला कान नाम निशांत त्रिपाठी है और कानपुर का रहने वाला है। निशांत एनीमेशन इंडस्ट्री में काम करता था।
निशांत ने सुसाइड नोट में अपनी मौत की जिम्मेदार अपनी पत्नी और आंटी को ठहराया। उसने आखिरी संदेश में कहा कि हाय बेब, जब तक तुम यह संदेश पढ़ोगी, तब तक मैं चला जाऊंगा। जो कुछ भी हुआ उसके लिए मैं आखिरी पलों में तुमसे नफरत कर सकता था। लेकिन मैं नहीं कर पाया। मैंने तब भी तुमसे प्यार किया था और अब भी तुमसे बहुत प्यार करता हूं। मैंने वादा किया था कि यह खत्म नहीं होगा। मेरी मां जानती है कि मैंने कितने संघर्ष किए हैं। तुम और प्रार्थना मौसी मेरी मौत के लिए जिम्मेदार हो। इसलिए मैं अब तुमसे विनती करता हूं, अब मेरी मां के प...