KYC For Bank Account: RBI ने बैंकों को दिए सख्त निर्देश, इस काम के लिए ग्राहक को नहीं करें बार-बार कॉल
KYC For Bank Account: आरबीआई ने बैंकों को सख्त निर्देश दिए हैं। आरबीआई ने बैंकों से कहा है कि बार-बार आप केवाईसी के फोन नहीं कर सकते हैं। दरअसल बैंकों की तरफ से खातों के केवाईसी (KYC) को लेकर ग्राहकों को बार-बार कॉल किया जाता है। इसे लोग परेशान होने लगते हैं। अब आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बैंकों को सलाह देते हुए कहा कि वे ग्राहकों को केवाईसी (KYC) डॉक्यूमेंट के लिए बार-बार कॉल नहीं करें।
आरबीआई ने गैर जरूरी असुविधा' बताते हुए कहा कि यदि ग्राहक ने एक बार किसी फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट में दस्तावेज जमा कर दिया है तो उससे फिर से मांगने की कोई जरूरत नहीं होनी चाहिए।
आरबीआई गवर्नर मल्होत्रा ने लोकपाल की सालाना बैठक में कहा कि KYC डॉक्यूमेंट की बार-बार मांगकर ग्राहकों को परेशान किया जाता है। उन्होंने बैंकों से इसे रोकनेके लिए जल्द कदम उठाने के लिए कहा।
गौरत...