Champions Trophy:फाइनल मैच में मौसम डालेगा खलल? जानें कैसा रहेगा दुबई का मौसम?
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जाएगा। दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें भिड़ेंगी। इस बीच खेल प्रशंसकों ने दुबई के मौसम को लेकर चिंता जाहिर की है।
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, 9 मार्च को दुबई का तापमान 30 डिग्री रहने वाला है। दिन में आसमान में बादल रहे सकते हैं। बारिश होने की मात्र 10 प्रतिशत उम्मीद है। ह्यूमिडिटी 43 फीसदी रहने वाली है। हवा 24 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी। इसका मतलब साफ है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल बिना किसी रूकावट के होने वाला है।
अगर बारिश की वजह से रद्द हुआ तो?
अगर मैच के दौरान बारिश होती है तो टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार एक रिजर्व डे यानी 10 मार्च को मैच होगी। ये मैच रिजर्व डे के दिन खेला जाएगा।
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन...