Friday, March 14

Tag: Odisha

ये इलाज है या अधंविश्वास ? इलाज के नाम पर 1 महीने के बच्चे से हैवानियत, लोहे की गर्म छड़ से 40 बार दागा
हालात

ये इलाज है या अधंविश्वास ? इलाज के नाम पर 1 महीने के बच्चे से हैवानियत, लोहे की गर्म छड़ से 40 बार दागा

इलाज के नाम पर एक ऐसा मामला सामने आया है, जो झकझोर कर रख देगा। मामला ओडिशा के नबरंगपुर जिले का है। इलाज के नाम पर एक महीने के बच्चे को लोहे की गर्म छड़ से करीब 40 बार दागने का मामला सामने आया है। अधिकारियों ने जानकारी दी है। अधिकारियों का कहना है कि इस घटना के बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। उन्होंने बताया कि बच्चा नबरंगपुर जिले के चंदाहांडी खंड के गंभरीगुडा पंचायत के फुंडेलपाड़ा गांव का निवासी है। अधिकारियों का कहना है कि बच्चे को इलाज के लिए उमरकोट उप-संभागीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नबरंगपुर के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) डॉ. संतोष कुमार पांडा ने कहा कि ‘‘बच्चे के पेट और सिर पर दागने के करीब 30 से 40 निशान हैं। घटना को अंधविश्वास की वजह से अंजाम दिया गया है। परिवार के सदस्यों का कहना था कि अगर बच्चे को लोहे की गर्म छड़ से दागा जाएगा तो उसकी बीमार...