Sunday, March 16

Tag: Saira Banu

AR Rahman: एआर रहमान की बिगड़ी तबियत पिघल गईं सायरा बानो, ‘मुझे ‘एक्स’ न कहें’
सिनेमा

AR Rahman: एआर रहमान की बिगड़ी तबियत पिघल गईं सायरा बानो, ‘मुझे ‘एक्स’ न कहें’

AR Rahman संगीतकार एआर रहमान की तबियत में सुधार है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। उन्हें डिहाइड्रेशन की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उनकी पत्नी सायरा बानो का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने पति की सेहत का अपडेट देते हुए फैंस से खास गुजारिश भी की है। उन्होंने कहा कि उन्हें 'एक्स वाइफ’ न कहा जाए। उन्होंने आगे कहा, "मुझे जैसे खबर मिली कि उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई है। मैं उनके (एआर रहमान) जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हुई अस्पताल पहुंची।  उनकी एंजियोग्राफी की गई और अल्लाह की रहमत से अब वह बहुत ठीक हैं।" इस दौरान उन्होंने कहा कि प्लीज मुझे 'पूर्व पत्नी' न कहें। मेरी दुआएं हमेशा उनके साथ रहती हैं। मैं आप सभी से खासकर और उनके परिवार से यही कहती हूं कि उन्हें तनाव न दें और उनका ख्याल रखें। गौरतलब है कि संगीतकार को लंदन से लौटने के बाद डिहाइ...