Friday, March 14

Tag: Union Minister

AirIndia: ये कैसी व्यवस्था? केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह को मिलीअंदर धंसी और टूटी हुई सीट, कहा- बैठना तकलीफदायक था
हालात

AirIndia: ये कैसी व्यवस्था? केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह को मिलीअंदर धंसी और टूटी हुई सीट, कहा- बैठना तकलीफदायक था

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एअर इंडिया पर भड़कते हुए कहा कि उन्हें ‘टूटी और धंसी हुई’ सीट आवंटित की गई। शिवराज ने साथ ही कहा कि यात्रियों से पूरा पैसा वसूलने के बाद एयर लाइन का उन्हें खराब और कष्टदायक सीट पर बैठाना अनैतिक है। https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1893171300430225624 शिवराज सिंह चौहान द्वारा ‘एक्स’ पर अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि वह भोपाल से दिल्ली जाने वाली एअर इंडिया की उड़ान एआई436 में सवार हुए थे।मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा, " मुझे सीट क्रमांक 8सी आवंटित हुई। मैं जाकर सीट पर बैठा, सीट टूटी और अंदर धंसी हुई थी। बैठना तकलीफदायक था। जब मैंने विमानकर्मियों से पूछा कि खराब सीट थी तो आवंटित क्यों की? उन्होंने बताया कि प्रबंधन को पहले सूचित कर दिया था कि ये सीट ठीक नहीं है, इसका टिकट नहीं बेचना चाहिए। ऐसी एक नहीं और भी सीटें हैं...