‘मैं इस काम के लिए लोगों के दरवाजे खटखाता था..’ , बॉबी देओल ने हताशा को झेला
बॉबी देओल की वेब सीरीज 'एक बदनाम आश्रम' फिर से धमाका मचाए हुए। इसका तीसरा सीजन रिलीज हो चुका है। जो लोगों को काफी पंसद आ रहा है। इस बीच धर्मेन्द्र के छोटे बेटे और सनी देओल के छोटे भाई बॉबी देओल ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनकी जिंदगी में एक ऐसा समय भी आया था, जब काम मांगने के लिए लोगों के दरवाजे खटखाते थे।
बॉबी देओल से एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि हताशा के समय भी किसी को उम्मीद और कोशिश नहीं छोड़नी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि बैठे-बैठे सब मिल जाएगा। कड़ी मेहनत और लगन की जरूरत हमेशा रहती है। हताशा आपकी सोच को निगेटिव कर देती है, लेकिन आप इससे गुजर जाते हैं तो आपकी जर्नी आसान हो जाती है।...