Share: IndusInd Bank के शेयरधारकों के इतने हजार करोड़ स्वाहा, शेयर लगाया गोता, निवेशक डरे
इंडसइंड बैंक के हालात बीते कुछ दिनों से खराब है। एक ही दिन में 27% से ज्यादा गोता लगा चुकी है। ऐसे में अब निवेशकों के मन में डर सताने लगा है कि क्या ये दूसरा यस बैंक तो नहीं है ना। क्या बैंक बंद तो नहीं हो जाएंगे ना।
इंडसइंड बैंक का मालिक ब्रिटिश भारतीय उद्योग समूह हिंदुजा ग्रुप का है। इंडसइंड बैंक की शुरूआत 1994 में हुई थी। बीते एक साल की बात करें तो इंडसइंड बैंक का शेयर 40 फीसदी से अधिक गिरा है। जबकि इंडसइंड बैंक का हाल मंगलवार को सबसे बुरा रहा। मंगलवार को शेयर प्राइस में बड़ी गिरावट हुई।
इंडसइंड बैंक में गिरावट की वजह फॉरेक्स डेरिवेटिव पोर्टफोलियो के अकाउंट्स में गड़बड़ी से हुआ है। खबरों के मुताबिक अकाउंट्स में गड़बड़ी 1,600 से 2,000 करोड़ रुपये के बीच की बताई जा रही है। इस रिपोर्ट के आने के बाद बैंक के शेयर प्राइस लगातार गिरावट हो रही है।
ये मामला यस बैंक की ...